सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के पंजीकृत सी ओ पी धारक अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायतार्थ हेतु अध्यक्ष को लिखा पत्र बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा नामित सदस्य श्री हरि शंकर सिंह एडवोकेट द्वारा 856761 रूपये के सापेक्ष पात्र लोगों का मांगा सूची

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉 सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तवर नें कहाँ -जिस्ट्रेशन कई वर्षों से नहीं होने के कारण आ रही है दिक्कत
दुद्धी,सोनभद्र- जिला मुख्यालय सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट ने सीओपी धारक अधिवक्ता जिनका नाम सूची में अंकित है को आर्थिक लाभ पहुंचाएं जाने के मद्देनजर सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष दुद्धी नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव को दिनांक 9 जून 2021 पत्रांक संख्या 98/SBA /2020-21 द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश नामित सदस्य माननीय हरिशंकर सिंह एडवोकेट के द्वारा 856761 रूपये का चेक अधिवक्ताओं के आर्थिक सहायतार्थ 19,9,2020 को बार संघ को उपलब्ध कराई गई और औपचारिक ता पूर्ण कर अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया था जो कतिपय कारणवश प्राप्त नहीं हो सका था।
माननीय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में लेटर पैड पर अद्यतन पात्र अधिवक्ताओं की सूची 1 सप्ताह के अंदर प्रेषित करने का सुझाव दिया गया है जिसके क्रम में पंजीकरण की कार्रवाई कार्यकारिणी की बैठक उपरांत करने की बात अध्यक्ष द्वारा बताई गई है।
कई वर्षों से रजिस्ट्रेशन नहीं रिनुअल किए जाने के कारण विलंब हों रहा है।समस्त औपचारिकता पूर्ण कर अधिवक्ता हित में जल्द सी ओ पी धारक अधिवक्ताओं की सूची माननीय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को प्रेषित की जाएगी l