मुख्य समाचार
सात वाहनों का ई चालान किया गया,बिना मास्क के बाहर निलकना पड़ा महंगा

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉 बीना मास्क पहन कर घूमने के मामले में दो लोगों से एक एक हजार जुर्माना वसूला
दुद्धी,सोनभद्र- तहसील अंतर्गत विंढमगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर के नेतृत्व में 7 वाहनों का ई चालान किया गया व साथ ही बीना मास्क पहने घूमने पर दो लोगों का एक एक का जुर्माना वसूला गया।
वैश्विक महामारी करोना के प्रति अनलॉक में लापरवाही करना जनता को कभी भी भारी पड़ सकता है इसलिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग और 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करें।