मुख्य अभियन्ता लेवल वन पहुंचे कनहर सिचाई परियोजना

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य मे तेजी लाने को कहा
- डुब क्षेत्र के विस्थापितों ने अपनी समस्या से चीफ ई. को अवगत कराया
अमवार-कनहर सिचाई परियोजना अमवार मे आज दोपहर पहुंचे लेवल वन चीफ जीवन राम यादव ने परियोजना निर्माण कार्य का जायजा लेते हुये सम्बंधित अभियन्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अचानक पहुंचे मुख्य अभियन्ता लेवल वन ने सर्व प्रथम कनहर गेस्टहाउस पर पहुँच कर मानचित्र के माध्यम से निर्माण कार्य का बारीकी से जायजा लिया।
साथ ही अभियन्ताओं के साथ बैठक कर निर्माण कार्य मे आ रहे समस्याओं की जानकारी ले निर्माण कार्य के गति को तेज करने को कहा।
मुख्य अभियन्ता लेवल वन ने बताया की निधारित समय पर परियोजना निर्माण कार्य पुर्ण कर लिया जायेगा, अभीतक लगभग 75 प्रतिशत मुख्य बांध का निर्माण कार्य पुर्ण हो चुका है, धन की कोई कमी नही है जिससे निर्माण कार्य को तेजी से पुरा कर अगले वर्ष से बांध मे पानी भरा जायेगा।
इस मौके पर मुख्य अभियन्ता लेवल टु हर प्रसाद , अधीक्षण अभियन्ता सीमांत कुमार व दीपक कुमार , अधिशाषी अभियंता राम गोपाल ,विनोद कुमार, सत्यप्रकाश चौधरी, राम आशीष,अभियन्ता संजय गुप्ता ,रवि श्रीवास्तव, जूनियर इंजीनियर डीके कौशिक ,राजेश कुमार व कार्यदाई संस्था के सत्यनारायण राजू , डीजीएम वर्मा , पीएम भास्कर आदि उपस्थित रहे।