खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी के मिलीभगत से पोस्टमैन दुद्धी द्वारा रजिस्ट्री संस्था RU 76349738IN वापस करने का मामला लेखाधिकारी कार्यालय पोस्ट मास्टर जनपद इलाहाबाद पहुंचा

जितेंद्र चंद्रवंशी – दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र-सोनभद्र जनपद अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार दुद्धी के मिलीभगत से पोस्टमैन दुद्धी दिलीप कुमार द्वारा रजिस्ट्री संख्या RU 76349738IN का मामला लेखाधिकारी कार्यालय पोस्ट मास्टर जनपद इलाहाबाद पहुंचा, साथ ही अधीक्षक डाकघर मिर्जापुर को भी शिकायती प्रार्थना पत्र जरिए पंजीकृत डाक द्वारा विवेक कुमार पांडेय वरिष्ठ पत्रकार/अधिवक्ता कार्यालय यूनियन बैंक के ऊपर रावर्टसगंज सोनभद्र को दिनांक 10/6/2021 को प्रेषित पत्र वापस कार्यालय बंद होने के कारण बताकर पत्र वापस दिनांक 8/6/2021 को दुद्धी से वापस भेज दिया गया, जबकि खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी आदि कार्यालय 4 जून 2021 से बंद नहीं है l उक्त प्रकरण की जांच कर अपने कर्तव्यों का घोर विलोप करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने और खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी के संलिप्तता की जांच की मांग की है l