बभनी: महंगाई को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

उमेश कुमार–संवाददाता-बभनी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
बभनी । पेट्रोल डीजल के बढ़े दामो को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल से ग्रामीणों का जन जीवन प्रभावित है। शुक्रवार को जिला सचिव व म्योरपुर बभनी के प्रभारी गम्भीरा प्रसाद के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केन्द्र सरकार खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पट्रोल डीजल के दाम कम करो, जनता पर भारी पूंजीपतियो पर भारी, अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बोल, डीजल 90 पट्रोल 100, जनता की एक पुकार महगाई पर रोक लगाए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद भारती, राम प्रसाद गोड, शंख लाल, सन्तलाल पनिका, रामकिसुन, श्रीराम, कमलेश सुर्यवंशी, मोहम्मद खलील सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।