gtag('config', 'UA-178504858-1'); पुलिस की बड़ी सफलता - विधायक की पहल पर आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी तहियात अली चढ़ा पुलिस के हत्थे - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पुलिस की बड़ी सफलता – विधायक की पहल पर आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी तहियात अली चढ़ा पुलिस के हत्थे

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

  •  👉लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया

 

 

दुद्धी,सोनभद्र- तहसील अंतर्गत गत दिनों आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी तहियात अली को पुलिस ने धर दबोचा।क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने भी आदिवासी समाज के अस्मितता मान सम्मान के मद्दे नजर पूरी निष्ठा से कोशिश की जिसका परिणाम अपराधी आज सलाखों के पीछे है वहीं पुलिस की सफलता से आदिवासियों में हर्ष व्याप्त है ज्ञात कराना है कि थाना कोतवाली दुद्धी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 57 / 20 21 धारा 363 366 आईपीसी एवं 3 (2)v एससी /एसटी एक्ट से संबंधित अपहृता सकुशल बरामद एवं अपहरणकर्ता अभियुक्त तहियात अली उर्फ बच्चा पुत्र मुस्ताक शेख निवासी ग्राम खजुरी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को दुद्धी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा बरामद और अपहृता को मेडिकल मुआयना के लिए महिला आरक्षी के साथ जिला महिला अस्पताल सोनभद्र भेजा गया।

घटना दिनांक 6 जून 2021 की है जब थाना हाथीनाला क्षेत्र की रहने वाली अपहृता को अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बहला-फुसलाकर कस्बा दुद्धी से भगा लिया गया था जिस के संबंध में लड़की के परिजनों द्वारा थाना दुद्धी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था उसी दिन से थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तलाश एवं ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही थी।

विधानसभा क्षेत्र का मामला होने के नाते आदिवासी पीड़ित परिवार का क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के दरबार में न्याय की गुहार लगाया था जिस पर लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने उच्च अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अपराधियों को पकड़े जाने के लिए मांग किया था जिसका परिणाम पुलिस की बड़ी सफलता के कारण अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा ।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब महिलाओं को बहलाने फुसलाने यौन शोषण करने वालों को इस से कड़ा सबक मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close