नाली निर्माण में घोर अनियमितता का लोगो ने किया विरोध

पप्पू यादव -विंढमगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- विंढमगंज बाजार में घठिहा समाग्री से हो रहा एन एच का नाली निर्माण
विंढमगंज,सोनभद्र-स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों पटरियों पर बन रहा ढक्कनदार नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर भाजपा विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने मौके पर पहुंच कर काम के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए घटिया सामग्री का मिश्रण कर उपयोग करने के आरोप लगाते हुए हल्ला करने लगे।
सूचना पर पहुंचे विंढमगंज प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर ने ठेकेदार व मंडल अध्यक्ष से वार्ता करा कर पुनः नए सिरे से नाली निर्माण की बात पर आपसी सहमति बन सकी।
इस दौरान मौके पर अमरेश जायसवाल उर्फ रिंकू, अजीत जयसवाल, अनूप केसरी, रवि शंकर जयसवाल, मन्नू केसरी, शिवशंकर जायसवाल, पिंटू केसरी, मनोज तिवारी, गोलू केसरी, अली राजा, प्रिंस जायसवाल, राजेंद्र केसरी सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे।