पीड़िता को रक्त दान करने आया प्रयास फाउंडेशन सिंगरौली

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’-सिंगरौली(सोनप्रभात)
सिंगरौली – जहां एक महिला जिसका नाम चमेली कोल पति श्री दादू प्रसाद कोल जो शासकीय जिला अस्पताल बैढ़न के वार्ड नम्बर-22 में स्वय को असहाय महसूस कर रही थी तथा खून की कमी से प्रसव में भी परेशानी का सामना कर पड़ रहा था रक्त की कमी से जच्चा बच्चा पर जान की बन आई थी वहीं मीडिया के माध्यम से अविलंब सहयोग की अपील की गई।
संज्ञान में आते ही प्रयास फाउंडेशन के स्तंभ राकेश कुमार गोयल अविलंब अस्पताल पहुंच कर मदद के लिए आगे आएं और पीड़िता को रक्त दान किया।
बताते चलें समाजसेवी राकेश गोयल व उनकी टीम ने सम्पूर्ण कोराना काल में भी असहाय, जरूरत मंदों को निशुल्क भोजन व्यवस्था, राशन किट, कोरोना मेडिकल किट, मास्क,सेनेटाइजर उपलब्ध कराया इस कार्य की भी जनपद में काफी सराहना की गई है और यह कार्य अभी भी अनवरत चल रहा है।
- इस कार्य में मुख्य रूप से निम्न सहयोगियों की रही उपस्थिति-
प्रयास फाउंडेशन संस्थापक, अमर दीप भरुका जी के साथ डॉक्टर आरडी द्विवेदी, कमलेश सोनी और हरी शंकर गुप्ता जी एवं अस्पताल के स्टाफ नर्स मौजूद रहें।