रम्पाकुरर गांव में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

उमेश कुमार संवाददाता-बभनी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के रम्पाकुर गांव में रविवार की सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर महुआ क पेड़ में रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटकत हुआ मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। मेवालाल 18 पुत्र रामकेश गोंड निवासी रम्पाकुर शनिवार को रात में घर पर परिवार वालों के साथ खाना खाया । खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गये और मेवालाल भी सोने चला गया। सभी लोग सो गये। सुबह जब लोग सोकर उठे तो पड़ोस के लोग घर से बाहर जंगल की ओर नाले के तरफ शौच करने के लिए गये जब आगे बढ़े तो महुआ के पेड़ से लटकते हुए शव को देखकर भयभीत हो गये।जब नजदीक जाकर देखा तो पड़ोस का लड़के मेवालाल का शव था। लोग वहीं से चिल्लाना शुरू कर दिये। शोर सुनकर कर टोले मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गये।मृतक के घरवाले भी वहां पहुंच गये। शव देखते ही लोग दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान रामकुंवर को दिया ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच कर लोगों को किसी प्रकार से शांत कराया और घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।