सेवा ही संकल्प हमारा के द्वारा SASK टीम द्वारा एक छोटा सा प्रयास

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
सोनभद्र:(शिक्षक आपदा सहायता कोष)साथियों,जैसा कि आप सभी को विदित हो कि विकास खण्ड नगवां के BRC प्रांगण में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरिया की प्रधानाध्यापिका स्व. शाहनाज बानो जी का आकस्मिक निधन Covid-19 की वजह से हो गया है, जो जनपद सोंनभद्र के सभी शिक्षक साथियों के लिए एक बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति है।
ज्ञात हो कि शाहनाज मैडम हमारे SASK परिवार की अस्थायी सदस्या भी थीं ।
SASK में वर्णित वर्तमान प्रावधानों के अनुसार SASK कोर कमेटी के सदस्यों द्वारा आज दिनांक 13/06/2021 दिन (रविवार)को उनके पैतृक आवास उरमौरा रॉबर्ट्सगंज पहुंच कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से प्रार्थना की गई कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।साथ ही साथ मैडम की माता जी (नियमानुसार वर्तमान जीवित नामिनी)को SASK प्रावधानों के अनुसार आकस्मिक सहायता राशि प्रदान की गयी
इस औपचारिक अवसर पर, SASK परिवार के श्री इंदुप्रकाश सिंह जी, महेंद्र जैसवाल, उमाकांत पाण्डेय,अरुणेश पाण्डेय जी,राधेश्याम पाल उपस्थित रहे।