July 23, 2025 10:56 AM

Menu

अपहृत किशोरी बरामद।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र 

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव से बीते जून माह 2019 में एक किशोरी घर से गायब हो गयी थी।किशोरी की माँ की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ 363,366 का नामजद मामला दर्ज किया था।पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी कि इतने में आज किसी ने सूचना दिया कि आरोपी युवक किशोरी को कहीं ले जाने के फिराक में है ।किशोरी को आज दुद्धी क़स्बे में आरोपी युवक राजीव कुमार के साथ बरामद किया गया।कोतवाली के एसएसआई वंशनरायण यादव ने बताया कि उस समय युवती नाबालिग थी जो अब बालिग हो गयी है।युवती का महिला आरक्षियों के सुरक्षा में मेडिकल कराकर युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On