मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली से हुई पशुओं की मौत

अनिल गुप्ता -सागोबांध,सोनभद्र(सोनप्रभात)
सागोबांध- ग्राम अहिरबुडवा में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से दो पशुओं की मौत हो गई। घटना करीब 4 बजे की है। दोनो पशु अजय कुमार यादव के बताए जा रहे हैं। इसकी सूचना पशु चिकित्साधिकारी तथा एरिया के लेखपाल को सूचना दे दिया गया है। मौके पर उपस्थित कपिल यादव ने बताया कि खेती इन्ही पशुओं पर आश्रित था।
साथ में पशु पालक ने मदद की गुहार लगाई है।