मुख्य समाचार
ट्रीपर के धक्के से विद्युत पोल तार सहित गिरा, विद्युत सब स्टेशन रजखड़ दुद्धी का मामला।

दुद्धी – सोनभद्र -:जितेंद्र चन्द्रवंशी/ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र ग्राम रजखड़ विद्युत सब स्टेशन के पास ट्रिपर के धक्के से विद्युत पोल टूटकर तार सहित बाउंड्री पर जा गिरा। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गहरा रोष देखा जा रहा है, मौके पर गाड़ी को लोगों ने खड़ा करा लिया है, विभाग के कर्मी मौके पर मौजूद हैं अवर अभियंता के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी l
इस मौके पर प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, टीजी 2 ओम प्रकाश, लाइनमैन जगत प्रसाद, गंगा, अनुज, रविंद्र, इरफान ज्ञासुद्दीन सहित विभाग के कर्मी मौजूद रहे l ट्रिपर डाला का बताया जा रहा ड्राइवर का नाम विनोद कुमार पुत्र रामबृक्ष है।