रौनियार वैश्य समाज का हुआ गठन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) उपाध्यक्ष रामसहाई रौनियार, सचिव शिव शंकर गुप्ता का हुआ चयन।

सोनभद्र – सोनप्रभात -: जितेन्द्र चन्द्रवंशी / आशीष गुप्ता
सोनभद्र-रौनियार वैश्य समाज सोनभद्र की कमेटी गठन को लेकर मारकुंडी स्थित सुरेश गुप्ता के आवास पर बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में संगम लाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता (पूर्व चेयरमैन) राजेश गुप्ता (व्यापार मंडल अध्यक्ष) के नेतृत्व में सर्वसम्मति से कमेटी का गठन कर रौनियार वैश्य समाज सोनभद्र के संस्थापक/युवा समाजसेवी डॉक्टर ए के गुप्ता (रौनियार) को जिला अध्यक्ष बनाया गया।

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र में समाज का यह कारवां काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है लोग संगठित हो रहे हैं, जिले के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से भी लोग तेजी से जुड़ रहे हैं, अपने सामाजिक हक व अधिकार की लड़ाई के लिए सभी संगठित हो रहे हैं। समाज की इतनी बड़ी संख्या जिले व प्रदेश में होने के बाद भी समाज के लोगों की बार-बार उपेक्षा की जा रही है। जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए गांव गांव शहर शहर जन जागरूकता एवं जनसंपर्क अभियान जारी है। अब यह कारवां रुकने वाला नहीं है आने वाले समय में यह समाज सामाजिक एवं राजनीति क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
मुख्य अतिथि संगम लाल गुप्ता ने कहा कि डॉ ए के गुप्ता के नेतृत्व में हमारा समाज काफी तेजी से जिले के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी संगठित हो रहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज के लोगों को काफी मजबूती प्रदान होगी, इसके लिए हम सभी लोगों को मिलकर आगे आना चाहिए तभी हम अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि जनपद में हमारे समाज के नेतृत्वकर्ता की कमी थी जो इनके द्वारा पूरी की जा रही है हम सभी लोग इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि हमारा समाज तेजी से आगे बढ़े, समाज के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है जल्द ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
विशिष्ट अतिथि राजेश गुप्ता ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है जिस का नजारा देखने को मिल रहा है समाज के संगठित होने के साथ ही इसका असर अन्य राजनीतिक दलों के ऊपर पड़ेगा। जो लोग समाज की उपेक्षा कर रहे हैं। अब हम लोग समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसके लिए संगठित होकर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। अवसर पर शिव शंकर गुप्ता, रामसहाई, दिनेश कुमार, सुरेश गुप्ता, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, छोटू प्रसाद, दुर्गेश कुमार, प्रदीप कुमार, कृपाशंकर, लल्लन प्रसाद, संजीव गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, राजकुमार, आकाश, लव कुश, अशोक कुमार, प्रेमचंद, अशर्फीलाल आदि लोग मौजूद रहे।
- पदाधिकारियों के नाम-
संरक्षक-कृष्ण मुरारी गुप्ता, राजेश गुप्ता, संगम लाल गुप्ता, जमुना प्रसाद, प्रेमचंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष डॉक्टर ए के गुप्ता, उपाध्यक्ष रामसहाई रौनियार, श्रवण कुमार, सचिव शिव शंकर गुप्ता, उपसचिव उमाशंकर, संगठन मंत्री शिव शंकर गुप्ता, रमाशंकर रौनियार, अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी सचिन कुमार उर्फ मोनू, मनोज कुमार गुप्ता, उमेश कुमार, विधि सलाहकार राम प्रकाश गुप्ता एडवोकेट राम सागर गुप्ता एडवोकेट को बनाया गया।