चोरी के सामान के साथ डाला पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि
डाला सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्रांतर्गत आज सोमवार को झुलनट्राली के समीप से शनिवार को चोरों द्वारा 11 केवीए विद्युत केबिल लगभग चालीस मीटर काटकर चोरी कर ली गई। विद्युत विभाग के अवर अभियंता अक्षय यादव द्वारा चौकी में लिखित तहरीर देकर सूचना दी गई थी। जिस पर डाला चौकी इंचार्ज ने गम्भीरता से लेते हुए छानबिन शरू कर दिया था।पुलिस को मिली मुखबिर के द्वारा सूचना पर आज सोमवार को सुबह पांच बजे चौकी प्रभारी डाला द्वारा बिजली तार चोरी करने वाले अभियुक्त सूरज भारती पुत्र मगरू भारती निवासी झूलन टाली डाला को मय सरकारी केबिल व तार के साथ उसके घर से बरामद व गिरफ्तार किया गया और न्यायालय भेज दिया गया। हुए 11केवीए विद्युत केबिल लगभग चालीस मीटर की कीमत पचास हजार बताई जा रही हैं। टीम में चौकी प्रभारी एस के सोनकर, आरक्षी पुनीत सिंह रहे।