मुख्य समाचार
ओवरलोड ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को कुचला,हुई मौत

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोमप्रभात)
- ओवरलोड ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को कुचला
- मौके पर हुई व्यक्ति की दर्दनाक मौत
- आस पास के लोगों ने प्रशासन को किया सूचित
- घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन का किया जा रहा है इंतजार
- सड़क पर ही पड़ा है मृत शरीर
- घटना म्योरपुर विकास खंड के मनरू टोला गांव की
- मृतक का नाम बासदेव अगरिया पुत्र वीर प्रसाद बताया जा रहा है
- उम्र करीब 45 वर्ष
- छत्तीसगढ़ सीमा से लगा हुआ है मनरु टोला
- बभनी थाने का है मामला