तीन वर्ष बीत गए नहीं बदली नगर की तस्वीर – विनोद कुमार मिश्रा सभासद वार्ड दो दुद्धी

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉 नगर पंचायत सभासद ने जलजमाव जर्जर नाली सड़क को लेकर नगर पंचायत दुद्धी के खिलाफ खोला मोर्चा
दुद्धी,सोनभद्र-आदर्श नगर पंचायत दुद्धी का तमगा हासिल वार्ड नंबर 2 के सभासद विनोद कुमार मिश्रा ने नगर के नालीयों की दुर्दशा को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, मीडिया को दिए बयान में सभासद मिश्रा ने कहा कि नगर पंचायत का कार्यकाल 3 वर्ष बीत गया है परंतु सड़कों और नालियों की नहीं बदली कोई तस्वीर व्यथित सभासद नें कहाँ की आम लोगों को सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं कई बार नगर अध्यक्ष को इसके बारे में सूचना देने पर करोना के बजट का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, सड़कों पर गाड़ियों के आवागमन से बची कुची सड़के भी खत्म हो गई है, सड़क गड्ढे में तब्दील है, मोरंग डलवाया गया था जो बरसात के दिनों में बह गया।
कई बार नगर पंचायत को नालियों को ठीक कराने के लिए कहा गया तो बोला जाता है कि प्रस्ताव गया है बजट आने पर बनवा दिया जाएगा, सभासद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जन भावनाओं का सम्मान नहीं हुआ तो सड़क पर चक्का जाम करने को विवश होना पड़ेगा l