मुख्य समाचार
कुदरी गांव के महुआटोला में विद्युत परिवर्तक पिछले 1 माह से खराब, ग्रामीण परेशान।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी
म्योरपुर विकासखंड के कुदरी ग्राम सभा के महुआ टोला में लगा 16 केवी का ट्रांसफार्मर आकाशीय बिजली मारने के कारण खराब हो गया ।जिससे गांव की लगभग 40 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है , ग्रामीणों ने बताया कि 1912 टोल फ्री नंबर पर 30 मई को शिकायत किया गया था। परंतु अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ और अभी भी ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है।
खबर के माध्यम से ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खराब पड़े परिवर्तक ट्रांसफार्मर को सही किए जाने की मांग की है।