आदिवासी अधिकार मंच का गठन करने पर दिया गया जोर

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र- ग्राम पंचायत धनौरा में आज दिनांक 15/06/2021 को 11 बजे मीटिंग शुरू हुई।
पिछले करवाई को सुनाते हुए मीटिंग शुरू किया गया। उमाशंकर सिंह संयोजक द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि आदिवासियों में जातिगत महासभा चल रहा हैं। लेकिन सोनभद्र में कोई महासभा सक्रिय नहीं हैं। इसलिए यहाँ हर जातीय को लेकर महासभा की जरूरत हो गया हैं।
हालांकि हर क्षेत्र का रीति रिवाज में थोड़ा थोड़ा अन्तर होता हैं इसलिए यहाँ सभा से निर्णय लेकर एक किया जा रहा हैं।
आदिवासी अधिकार मंच का गठन गाँव गाँव में सक्रिय करने पर जोर देने पर अपील किया गया। जगनारायण का प्रस्ताव आया कि गाँव स्तर पर संगठन बनाना अनिवार्य हैं।
रामप्रसाद पनिका का प्रस्ताव की कोष का व्यवस्था किया जाए।
श्री राम रौनियार का प्रस्ताव की पूंजी खड़ा करें।
आदिवासी अधिकार मंच से मीटिंग सफल हुआ।
बैठक में बबई मरकाम, रामशंकर आयाम, शीला मरावी गोंड, रामप्रसाद पनिका, श्री राम रौनियार, धनशाय गोंड, अमरशाय गोंड, तेजबली सिंह, अल्हिया देवी, बसन्ती देवी, उर्मिला देवी, गंगोत्री देवी, रामनारायण सोयम, देवीदयाल नेटी, जगनारायण सिंह, हरिकेश्वर आयाम, दीवान सिंह कोरचो, विनय कुमार मौर्या, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।