शहर को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी -आर पी सिंह (नगर निगमायुक्त)

सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’-विंध्यनगर,सिंगरौली(सोनप्रभात)
- सड़को पर भवन निर्माण सामग्री रखने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई -संतोष पाण्डेय
- दुकानदारों को दी जा रही है समझाइश-आशीष शुक्ला
सिंगरौली -नगर पालिक निगम सिंगरौली की अधिकृत संस्था सिटाडेल द्वारा प्रत्येक वार्डो में रोड और खुले में निर्माण व विध्वंस अपशिष्ट को रखने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।
आई ई सी टीम द्वारा लगातार इसके लिए माइकिंग करके नागरिको को जागरूक किया जा रहा था और सूचना को ना मानने वालों पर सख्त चालानी कार्यवाही की जा रही है और आदतन ऐसे लोगो को नोटिस भी दी जा रही है।
स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी सन्तोष पाण्डेय के निर्देशन में सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह द्वारा विशेष टीम गठित की गई है ,जो कार्यवाही के साथ जब्ती अभियान चला रही है।
सी एंड डी के इंचार्ज रोहित चौरसिया की टीम द्वारा वार्ड 40 निवासी एक व्यवसाई का रोड पर भवन निर्माण मटेरियल रखने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 500 रुपए वसूली की गई , इस प्रकार माह जून में अब तक 7500 रुपये की वसूली और उक्त सामग्रियों की जब्ती करते हुए प्रोसेसिंग प्लांट में प्रोसेस के लिए ले जाया गया है।
उक्त कार्यवाही के दौरान शहरी क्षेत्रों के नागरिको को समझाया भी जा रहा है वही निगमायुक्त आर पी सिंह ने सभी नागरिको से अपील किया है कि कोई भी शहर की व्यवस्था बिगाड़ने में हिस्सेदार न बने बल्कि निर्माण व विध्वंस अपशिष्ट का निष्पादन सुनिश्चित करें किसी भी रूप में सार्वजनिक स्थलों में रोड पर या नालियों में उक्त सामग्री ना स्टोर करे।