gtag('config', 'UA-178504858-1'); यूरिया को लेकर किसानों ने काटा बवाल, कर्मचारियों द्वारा खाद नही देने का आरोप, पुलिस बल रही मौजूद। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

यूरिया को लेकर किसानों ने काटा बवाल, कर्मचारियों द्वारा खाद नही देने का आरोप, पुलिस बल रही मौजूद।

दुद्धी- सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र। किसानों ने दुद्धी स्थित सहकारी समिति के द्वारा संचालित यूरिया क्रय विक्रय केंद्र पर यूरिया लेने पर 1 किलो जिंक लेने को किसानों ने कर्मचारियों पर आरोप लगाया है। और कहा कि किसानों को 345 रुपए में खाद औऱ जिंक दिया जा रहा है , जिससे स्थानीय किसानों ने यूरिया की क़िल्लत का आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया।

आपको बता दें कि क्षेत्र में संचालित ज्यादातर सहकारी समिति केंद्रों पर यूरिया की उपलब्धता निल चल रही थी।  जिसे लेकर लगातार किसानों द्वारा केंद्र से बिना खाद लिए वापस आ रहे थे लेकिन जब यूरिया की खेप केंद्रों पर पहुँची।  जिसकी जानकारी ग्रामीणों को सूचना लगते ही यह खबर गांवों में आग की तरह फैल
गयीं, इसके बाद खाद लेने के लिए ग्रामीणों का अंबार उमड़ पड़ा- अमवार रोड पर स्थित दुद्धी सहकारी फेडरेशन केंद्र में अफरातफरी मच गई।

ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने के कारण हालत बेकाबू होता देख केंद्र संचालक मौके से फरार हो गया।
जिसकी सूचना ए.डी.ओ. के पास पहुंचने पर कॉपरेटिव संतेश राय ने मौके पर पहुचकर जायजा लिया और हालत बेकाबू होता देख मौके पर पुलिस को सूचना देकर बुलाया,  जहां मौके पर दुद्धी थाना में तैनात एस.आई. इनामूलहक ने मय फोर्स पहुँच कर स्थिति को काबू में किया।

किसानों को बारी बारी टोकन के माध्यम से यूरिया दिलवाया गया।  वही डीसीएफ कालोनी स्थित क्रय विक्रय सहकारी फेडरेशन का भी हाल कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहाँ वितरण में पाया गया कि 266 रुपये प्रति बोरी यूरिया के साथ 1 किलो जिंक का पैकेट लेने को बाध्य किया गया। जिससे वजह से 345 रुपये भुगतान करने के बाद यूरिया और जिंक की बिक्री किसानों को किया गया।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close