चोपन अधीक्षक आर्यन सिंह के चालक का सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन के अधीक्षक डॉ. राधवेंद्र नारायण सिंह उर्फ डॉ. आर्यन सिंह के निजी चालक कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुए मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ डॉ. आर्यन सिंह का विवादों से चोली दामन का साथ रहता है। डॉ आर्यन सिंह का जनपद सोनभद्र में दो सरकारी आवास है पहला आवास उनका मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद सोनभद्र के आवास के सामने दूसरा आवास चोपन अधीक्षक के नाम से एलाट है। सन 2018 में एक स्टाफ नर्स ने डॉ आर्यन सिंह के ऊपर बत्तमीजी करने का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में सन्दिग्ध परिस्थिति में डॉ राधवेंद्र सिंह के निजी चालक कपिल देव मोदनवाल उम्र 30 वर्ष पुत्र हिनेश्वर मोदनवाल परिसर में लगभग साढे 11 बजे तक चहलकदमी करते हुए देखा गया था। जब अधीक्षक को चालक की जरूरत पड़ी तब उसकी तलाश शुरू हुई। कमरे में पंखे के सहारे लटकता देख कर्मी भागकर अधीक्षक के पास पहुचा और घटना की जानकारी दी अधीक्षक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। चालक कपिल की शादी बता दे कि 4 वर्ष पूर्व हुई थी। उसका एक पुत्र भी है घटना के बाद से अब तक कपिल का मोबाइल फोन नहीं मिल रहा है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उसके परिजनों का मानना है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है पुलिस इसकी उच्चस्तरी जांच कर दोषी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करे।