मुख्य समाचार
दुद्धी व विंढमगंज थाना अंतर्गत वाहनों का ई चालान एवं बिना मास्क लगाकर घूमने पर जुर्माना वसूला गया

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र-तहसील अंतर्गत कोतवाली दुद्धी व विंढमगंज थाना अंतर्गत शासन के निर्देश के क्रम में आज दर्जनों वाहनों का ई चालान व बिना मास्क पहनकर तफरी मारने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया l
इस मौके पर दुद्धी कोतवाली अंतर्गत एस आई संजय कुमार सिंह, इनामुल हक, सुधीर कुमार शहीद पुलिसकर्मी मौजूद थे वही भिंड में थाना अंतर्गत उप निरीक्षक लाल जी राम व पीएसी के जवान मौजूद रहे, जवानों द्वारा कस्बा में मार्च में किया गया l