मुख्य समाचार
ग्राम जाता जुआ के बघमंधवा से कलिंजर पकरी सीमा तक जाने वाली कच्ची सड़क विगत 15 सालों से विकास की राह देख रही।

- 👉 सरकारें आई गईं पर नहीं बदली तस्वीर, रहवासियों का बारिश के समय में चलना दूभर।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के ग्राम पंचायत जाता जुआ में बघमंधवा से कलिंजर पकरी सीमा तक कच्ची सड़क विकास की बाट लगभग 15 सालो से जोह रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया लगभग 15 सालों से यह सड़क जस की तस जैसी दिख रही है वैसी ही बनी पड़ी है बल्कि मिट्टी का ऊपरी परत पूरा बह चुका है। सोलिंग की कोडिंग दिखाई दे रही है बरसात के दिनों में तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जगह-जगह पानी जमा हो जाता है और कीचड़ युक्त हो जाता है जिससे कि कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है।
शासन प्रशासन को इस संबंध में कई बार अवगत कराया गया कई सरकारें आई गई लेकिन गांव की कच्ची सड़क बदहाली की दास्तां बया करती आज भी हैं।।