मुख्य समाचार
कुएं में गिरने से अधेड़ की मौत।

सोनभद्र – सोनप्रभात -: वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के दूबेपुर गांव में बिछी रात कुएं में गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार राजेंद्र उर्फ रज्जल विश्वकर्मा पुत्र मंगरू ५० वर्ष पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर रात्रि लगभग ११ बजे कीटनाशक पदार्थ खाकर गांव के किनारे एक कुएं में कूद पड़े जिससे मृत्यु हो गई।
रात्रि में ही रायपुर पुलिस को सूचना दी गई।सब इंस्पेक्टर शशिभूषण यादव मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाए।तब तक मौत हो चुकी थी। सुबह फिर रायपुर पुलिस पहुंचकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।