दुद्धी-: पहली बरसात में लौआ नदी रपटा लें रहा अन्तिम सांस, नदियां उफान पर।

- 👉घनघोर वर्षा में लाइफ लाइन रपटा बहनें के लगाए जा रहें कयास।
- 👉अंग्रेजों के समय का बना रपटा तोड़कर बन रहा नया पुल।
दुद्धी – सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र ग्राम पंचायत बीडर अंतर्गत अंग्रेजों के जमाने का रपटा तोड़कर इन दिनों नया पुल बनाने का कार्य चल रहा है जिसके निर्माण की गति कछुए की चाल चल रहीं है, नए पुल का निर्माण कब तक कार्यदाई संस्था करा पाएगी कह पाना मुश्किल है, पुराने पुल को तोड़कर वैकल्पिक रपटा बनाया गया है और पानी को रोका गया है, जो पहली बरसात में पानी के कटाव के कारण बनी वैकल्पिक सड़क अंतिम सांस लेने लगी है।
ज्ञात कराना है कि दुद्धी से हाथीनाला होते वाराणसी अन्य महानगरों को जाने वाली लाइफ लाइन सड़क पहली बरसात में कराए जा रहे निर्माण कार्य कराने वाली कार्यदायी संस्था का पोल खोल रही है, कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी के काम कराने का रवैया ढुल मूल है, घनघोर बरसात में वैकल्पिक रपटा बरसात की भेंट कभी भी चढ़ सकता है,जिलाधिकारी महोदय संज्ञान जनहित में लें l