सोनभद्र -: पशु तस्करी का धंधा बेखौफ बेलगाम, प्रशासन मूकदर्शक।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु तस्करी का धंधा बेखौफ बेलगाम हो गया है, वहीं शासन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। बतादें कि यह धंधा कोई नया नहीं है नहीं कभी बंद हुआ है, अलबत्ता कुछ कम जरूर होता रहता है। लगभग ५ गाड़ियां ऐसी है जो कभी बंद नहीं होती है। निडर होकर पांच बजे सुबह से लेकर सात बजे तक में रोड से निकलती हैं।जिसको रोकने वाला कोई नहीं है।
अब बरसात होने की वजह से सभी चोर रास्ते बंद हो गये है सिर्फ में रोड से ही गाड़ियां निकल रही है। इधर तीन दिन से तो हद हो गई सुबह टहलने वाले भी रोड छोड़कर भाग खड़े होते हैं। एक साथ आधा दर्जन से अधिक पीकअप पशुओं को लेकर जब सौ की स्पीड में रोड पर फर्राटे भर रही है तो देखकर लोगों के रोंगटे खडे हो जाते हैं। गाड़ी दूर से ही देखकर रोड छोड़कर भाग खड़े होते हैं। अब तक अनेकों लोगों की मौत हो चुकी है केवल पशुओं की हाई स्पीड गाड़ियों के चपेट में आने से। कहने को तो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गोरक्षा पीठ के पीठाधीश्वर हैं। इनके द्वारा पशुओं के भरण-पोषण रख रखाव हेतु भारी भरकर बजट भी दिया गया है। लेकिन कुछ मक्कार लोग निजी स्वार्थ के चलते सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। कौन कौन लोग इस धंधे में शामिल हैं किसके इशारे पर बेधड़क पशु तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है।इसका पर्दाफाश होना जरूरी है।साथ ही रास्ते में पड़ने वाले थाना चौकियों पर गोपनीय नजर रखकर संलिप्त कर्मियों के उपर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है तभी इस पर अंकुश लग सकता है।