दुद्धी -: 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान,हाँथ में लिखा मेरा पैर का बीमारी ठीक नही हो रहा।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी तहसील अंतर्गत महुरिया रेलवे स्टेशन से दुद्धी की तरफ जा रही बने नवनिर्मित प्लेटफार्म के बीच सुबह एक युवक का क्षत विक्षत शव पाया गया। सुबह जब लोग शौच करने के लिए बाहर गए तो देखा कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर कटा पड़ा है। इसकी सूचना तुरंत रेलवे प्रशासन को व स्थानीय पुलिस को दी गई।
“मृतक युवक के बाएं हाथ में लिखा है कि मेरा पैर की बीमारी ठीक नहीं हो रहा है।”
- अवसादग्रस्त था युवक –
ग्रामीणों ने बताया कि पास के ही गांव में यह युवक रहता था जिसका नाम अयूब उर्फ पुपलू 22 वर्ष पुत्र मुर्तुजाअली निवासी महुली बताया जा रहा है ।युवक अपने पैर के इलाज को लेकर मानसिक अवसाद में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु समुदायिक स्वास्थ्य में दुद्धी भेजवा दिया और जांच में जुट गई।