मुख्य समाचार
सोनप्रभात के समाचार को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी श्री रमेश कुमार नें लिया लौआ नदी रपटा का जायजा

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- छापी गई पिछली खबर
दुद्धी-: पहली बरसात में लौआ नदी रपटा लें रहा अन्तिम सांस, नदियां उफान पर।
दुद्धी ,सोनभद्र- सोन प्रभात न्यूज समाचार का उपजिलाधिकारी त्वरित संज्ञान लेते हुए कहा की – ” लौवा नदी पर बनाया जा रहा है पुल के लिए अस्थाई रूप से बनाए गए मार्ग के कटान का निरीक्षण किया गया।आज पहली बार इस नदी में पानी आया है। इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी के जिम्मेदार को बुलाकर के वैकल्पिक मार्ग को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए और रास्ता बाधित ना हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने के लिए प्रयास किया गया। साथ ही साथ यह भी चेतावनी दी गई है यदि रास्ता अवरुद्ध होगा तो संबंधित निर्माण कंपनी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। “