सिविल बार एवं दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष की अध्यक्षता में 18 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों का मुंसिफ कोर्ट परिसर में हुआ कोविड टीकाकरण

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉मुंसिफ मजिस्ट्रेट व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कराया गया
- 👉भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय क्राइम जासूस संवाददाता रवि सिंह,अपना दल नेता रमीज आलम सहित विद्वान अधिवक्ताओं ने कराया टीकाकरण
दुद्धी,सोनभद्र- मुंसिफ कोर्ट परिसर डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में आज सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट एवं दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण 18 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों ने दिल खोलकर और बिना किसी भय के सुरक्षित टीकाकरण 40 लोगों द्वारा कराया गया, इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री / विधानसभा सभासंयोजक कोविड-19 दिलीप पाण्डेय नें भी टीकाकरण कराए जाने में सहयोगी अधिवक्ताओं का उत्साह बढ़ाया, स्वतंत्र पत्रकार समिति कोषाध्यक्ष व क्राइम जासूस संवादाता रवि सिंह , भाजपा नेता सुभेष कुमार मौर्य एडवोकेट,अपना दल नेता रमीज आलम,शाबीर आलम,धर्मेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट,संजय कुमार जयसवाल, सहित 40 अधिवक्ताओं सहित पत्रकार जनप्रतिनिधियों ने सुरक्षित टीकाकरण कराया।
इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट व दुद्धीबार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गिरधारी लाल, जितेंद्र कुमार मौर्य,लैब असिस्टेंट सौरभ पाण्डेय, विवेकानंद, आदि कोरोना वरीयर्ष सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे l टीकाकरण कराने वाले लोगों को अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कराया गया l