राहत -: श्रमिक आधार सत्यापन करा आपदा राहत का उठाएं लाभ।

सोनभद्र – सोनप्रभात – आशीष गुप्ता/ उमेश कुमार
सोनभद्र । आपदा राहत सहायता योजना से वंचित श्रमिक आधार का सत्यापन कराकर योजना का लाभ उठाएं। अपर श्रम आयुक्त विंध्याचल मंडल, पिपरी सोनभद्र सरजू राम ने बताया कि आधार सत्यापित होते तो इन सभी श्रमिकों के खाते में धनराशि भेजा गया होता।
परन्तु वंचित श्रमिक अपने आधार सत्यापन करा लें तो आपदा राहत सहायता योजना की धनराशि स्वतः उनके खाते में चली जाएगी। वर्तमान में मीरजापुर में 119204, भदोही में 58250 तथा सोनभद्र में 65384 श्रमिक अद्यतन नवीनीकृत है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत आपदा राहत सहायता योजना से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खाते में धनराशि भेजी गई थी। वर्ष 2020 में प्रत्येक श्रमिक के खाते में एक एक हजार की धनराशि दो बार भेजी गई थी। वर्तमान वर्ष 2021 में बीत नौ जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों के खाते में एक हजार प्रति की दर से 230 करोड़ अन्तरित किया। इसमें से मीरजापुर में 27654, भदोही 14031 तथा सोनभद्र के 16939 श्रमिक थे।