खबर का असर – सोनप्रभात में खबर प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग ने आपूर्ति जोड़ किया पानी टंकी चालू।

बभनी – सोनभद्र -:उमेश कुमार (सोनप्रभात)
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के चक चपकी गांव में बंद पानी आपूर्ति टंकी के काटे गए आपूर्ति को विधुत विभाग द्वारा आखिरकार करीब एक हफ्ते बाद चालू कर दिया गया जिससे आसपास के ग्रामीणों में पेयजल की किल्लत दूर हो गई है।जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली क्योंकि उन्हें अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
ज्ञात रहे कि निकटवर्ती चक्चपकी गांव के पंचायत भवन के पास लगे पेयजल आपूर्ति हेतु पानी टंकी का विद्युत आपूर्ति अवैध कनेक्शन का हवाला देकर काट दिया गया था। जिसके चलते चकचपकी चौराहे के आसपास के लगभग 30 परिवार के लोग पानी आपूर्ति न होने से कईयों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा था।
- इसे भी पढ़े – (पूर्व प्रकाशित खबर )
पानी टँकी से आपूर्ति बन्द होने को लेकर ग्रामीणों का हंगामा,आपूर्ति बहाल करने की मांग।
ग्रामीणों की समस्या को लेकर सोनप्रभात न्यूज की टीम ने 08 जून को एक खबर प्रकाशित किया था,जिसे उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए 13 जून को ही विद्युत आपूर्ति जोड़ ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्रामीणों का पानी आपूर्ति चालू कर दिया गया।
जिसके बाद पानी आपूर्ति किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर किया है।