gtag('config', 'UA-178504858-1'); लौआ नदी रपटा घटिया निर्माण पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने व एक हफ्ते के अंदर मार्ग बहाल करने पर ध्यान दें अन्यथा होगा मौन प्रदर्शन- जुबेर आलम जिला पंचायत सदस्य - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

लौआ नदी रपटा घटिया निर्माण पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने व एक हफ्ते के अंदर मार्ग बहाल करने पर ध्यान दें अन्यथा होगा मौन प्रदर्शन- जुबेर आलम जिला पंचायत सदस्य

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

👉 डायवर्सन बहुत ही घटिया बना था जिस पर प्रशासन करें कार्रवाई

👉शासन प्रशासन की अदूरदर्शिता का परिणाम क्षतिग्रस्त पुलिया

 

 

दुद्धी,सोनभद्र -एनएच 39 रीवा रांची मार्ग ग्राम बीडर स्थित पर जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि ” लउवा नदी की पुलिया पहले से जो क्षतिग्रस्त थी बनाने में घोर अनियमिता,लापरवाही शासन प्रशासन स्तर पर अदूरदर्शिता का बरती गई गई जों यह दर्शाता है की यह मुख्य मार्ग था किंतु बार-बार शासन प्रशासन से अनुरोध के बाद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया वैसे तो इस मुख्य मार्ग जो राजधानी व पूर्वांचल से जुड़ा हुआ है व दूसरी छोर झारखण्ड, बंगाल तक जाने का मार्ग है इसे अवरुद्ध कर डायवर्सन किया गया जो बहुत ही घटिया किस्म का बना था वह टूटने के लिए ही बनाया गया था जिसकी आशंका हम लोगों ने पहले ही व्यक्त किया था किंतु शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया आज पुलिया से जाने का कोई रास्ता नहीं रहा मार्ग अवरुद्ध हुआ है।

इसे तत्काल यदि 1 सप्ताह के अंदर नहीं खोला जाता है तो समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र दुद्धी मौन धारण करके बैठी नहीं रहेगी इसके लिए धरना, प्रदर्शन कार्यकर्ताओं को लेकर करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close