gtag('config', 'UA-178504858-1'); महुली-फुलवार सम्पर्क मार्ग पुरी तरह क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों में आक्रोश - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

महुली-फुलवार सम्पर्क मार्ग पुरी तरह क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों में आक्रोश

 

 

  • सड़को पर बने गड्ढे दुर्घटना को दे रहा दावत, पैदल भी चलना हुआ दुस्वार
  • सड़क क्षतिग्रस्त होने से अबैध कब्जा करने वालो की हो गई चांदी,सड़क पर होने लगा अतिक्रमण

 

पप्पू यादव -विंढमगंज, सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

विंढमगंज-सोनभद्र-विकास खण्ड दुद्धी के महुली शनिचर बाजार से फुलवार को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं।सम्पर्क मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग पर छोटे- बड़े हजारो वाहनों का प्रतिदिन संचालन होता है और मार्ग में गड्ढे बन जाने से आने जाने वाले वाहनों व राहगीरों के लिए काफी परेशानी का सबब बना हुआ है।बरसात हो जाने के बाद ।सभी गड्ढे पानी से भरे हुए है। गड्ढों की वजह से आये दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।यदि सड़क की मरम्मत नही कराई गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।गड्ढे में पानी जमने से पैदल यात्रियों को गुजरना भी दुस्वार हो गया है और कीचड़ पड़ने का व कीचड़ में गिरने का डर बना रहता हैं।सड़क की मरम्मत न होने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी नाराजगी है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क खराब होने से गाँव की विकास भी प्रभावित हो रहा है क्योंकि किसी प्रकार का समान लेकर कोई वाहन नही आ पा रहे हैं।अगर कीसी ने समाग्री ले कर आने की कोशिश भी किया तो वाहन बुरी तरह से फस जाते है। जिन्हें निकालने में काफी मसकत करना पड़ता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग अवसर का फायदा भी उठा रहे है जो सड़क के पटरी को दोनों तरफ से कोई दीवाल तो कोई बॉस बली बांध कर अतिक्रमण कर रहे हैं जो काफी चिंता जनक हैं और जिम्मेदार कुम्भकरणी निद्रा में सो रहे हैं और ध्यान नहीं दे रहे हैं अगर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए जल्द मरम्मत नही कराया गया तो सड़क में धान लगाकर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

सत्य प्रकाश,बृजबिहारी,विशाल मुकेश,चंदन कुमार,धीरज कुमार,प्रवीण कुमार,सुनील यादव,आनन्द यादव,रामनरेश यादव, मानिक चन्द यादव,बिहारी,गोपाल,विनय इत्यादि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close