स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित इलाहाबाद सम्बद्ध इंडियन बैंक शाखा के बैक मैनेजर वं कर्मी ने किया विकलांग से जालसाजी कर पैसा हड़पने का घिनौना काम । फरियादी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

अनिल अग्रहरी -डाला, सोनभद्र (सोनभद्र)
सोनभद्र डाला – विकास खण्ड चोपन के ग्राम पंचायत पडरछ निवासी विजय कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय केश्वर निवासी ग्राम पंचायत पड़रछ टोला पड़वा कोदवारी पोस्ट हल्दी पड़रछ कोन जो कि 90 % विकलांग (फ्लोराईड से ग्रसित) हो चुका है । जिसका खाता है इलाहाबाद / इंडियन बैंक शाखा कोटा – डाला सोनभद्र है । विजय कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को लिखित तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगाई कि शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा व बैंक चपरासी सियाराम द्वारा प्रलोभन दिया गया कि के.सी.सी करा लो। दवा का खर्च निकल जायेगा। विकलांग होकर चारपाई पर पड़े रहे विजय को बैंक कर्मियों की जालसाजी समझ मे नही आई व ,दवाई के लिए बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच लिया । बैंक वालों में बताया कि पैसे का भुगतान करा दिया जाएगा। अपने पत्नी का व अपना फोटो लगा कर जॉइंट खाता खुलवा लो। के.सी.सी. के माध्यम से पत्नी नीरू देवी को दिनांक 05-02-2021 को ₹ 50000 का भुगतान करके चपरासी द्वारा ₹ 39000 (उनचालीस हजार) ले लिया गया।
प्रार्थी फ्लोराईड ग्रसित होने के कारण विकलांग हो गया है जिसके वजह से उठ कर बैठ भी नहीं पाता । दो आदमी उठाकर टेंपो / ऑटो पर बैठाते हैं तो कहीं पर आ जा सकता हैं। कई बार पैसों को लेकर चपरासी सियाराम से कहां गया तो आज कल कह टाल दिया करता है। और जब इसको लेकर मैंने लोगों से कहना सुरु किया तो अब सियाराम ने कहा कि हल्ला न करो तुम्हारे खाते में अभी ₹ 10000 है दोनों पैसा मिल जाएगा। लेकिन तीन महीने बीतने के बाद जब पिडीत ऑटो करके किसी तरह अपनी पत्नी के साथ घर से 20 किलोमीटर डाला स्थित बैंक पहुंचा तो चपरासी ने अपना तेवर ही बदल दिया व बोला कि पैसा नहीं मिलेगा |