मुख्यमंत्री करें पहल! उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के गठन में रौनियार वैश्य समाज की उपेक्षा से लोगों में आक्रोश

सोनभद्र – सोनप्रभात
आशीष गुप्ता / अनिल गुप्ता
19ता.ओबरा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के निर्देश पर उ.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, 25 सदस्यों को नामित किया है। किंतु रौनियार वैश्य समाज के लोगों को इससे अलग रखा गया है। उक्त बातें ओबरा स्थित शिव शंकर गुप्ता के आवास पर हुई बैठक के दौरान रौनियार वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता (रौनियार) ने कही।
रौनियार वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष डाॅ.ए के गुप्ता (रौनियार) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर रौनियार वैश्य समाज के लोग निवास करते हैं जो राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं उसके बाद भी सरकार द्वारा रौनियार वैश्य समाज के लोगों के साथ उपेक्षा की जा रही है। अगर यूं ही समाज के लोगों के साथ उपेक्षा भेदभाव होता रहा तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम होंगे। सरकार को उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के गठन के समय सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए गठन करना चाहिए। जिससे सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। सभी वर्ग के लोग अपनी बातों को आयोग के समक्ष रखने का मौका मिल सके। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहल कर गठित टीम की समीक्षा करनी चाहिए और लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।
उक्त अवसर पर डॉ ए के गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार गुप्ता, ईश्वर दयाल, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, अक्षम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।