बाइक हुई अनियंत्रित, लोगों को आई गंभीर चोटें

अनिल अग्रहरि -डाला, सोनभद्र (सोनप्रभात)
डाला, सोनभद्र – स्थानीय चौकी क्षेत्र के आज शनिवार शाम को बाड़ीं स्थित पेट्रोल टंकी के पास मोटरसाईकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा जहां बाईक सवार को गम्भीर चोटें आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक सवार सुखलाल पुत्र स्व0 फागुन (42)वर्ष व शिवमोहन पुत्र स्व0 ईस्वर दयाल (40) वर्ष निवासी कन्हौरा , थाना चोपन , सुबह 7 बजे के करीब डाला चौकी क्षेत्र के गोरादह रिस्तेदारी में आये थे कि वापस जाते समय बाड़ीं स्थित पेट्रोल टंकी के पास अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिसमें सुखलाल पुत्र स्व0 फागुन को गम्भीर छोटे आयी । वही शिव मोहन को हल्की चोटें आई । सुचाना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर ने टेम्पू द्वारा से चोपन सीएचसी भेजवा दिया।