gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी एसडीएम के सख्त तेवर के बाद कार्यदायी संस्था को आया होश, लौआ नदी क्षतिग्रस्त रपटा के निर्माण कार्य में आई तेजी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी एसडीएम के सख्त तेवर के बाद कार्यदायी संस्था को आया होश, लौआ नदी क्षतिग्रस्त रपटा के निर्माण कार्य में आई तेजी

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

दुद्धी,सोनभद्र-आम आदमियों के आने जाने कई अंतरराज्जीय आवागमन का महत्वपूर्ण नव डायवर्जन क्षतिग्रस्त रपटा जो कार्यदायी संस्था घोर लापरवाही के कारण मानक की अनदेखी कर बनाए जाने से क्षतिग्रस्त रपटा हो गया था जिस पर सख्त तेवर अपनाते हुए कर्तव्यनिष्ठ उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के आदेश पर आवागमन का मार्ग जल्द ही बहाल होने के कयास लगाए जा रहे।ज्ञात कराना है कि जिस प्रकार पल पल की स्थिति पर नजर उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा रखा गया उसके जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।आम जनमानस में भी पुलिया पहली बरसात में बहने को लेकर गहरा रोष व्याप्त है क्योंकि सब्जी विक्रेता से लेकर यातायात परिवहन में भी आम आदमियों को कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोन प्रभात न्यूज नें जनता की आवाज को प्रमुखता से आगाह पूर्व में किया था परन्तु मीडिया के संकलन को नजरअंदाज कार्यदायी संस्था को करना महंगा पड़ा।

पहाड़ी नदियों के वेग को हल्के में लेना आम जन के लिए भी नुकसानदेह साबित हुआ, अब उपजिलाधिकारी रमेश कुमार के सख्त तेवर के बाद कुंभकरणीय निद्रा से कार्यदायी संस्था जगी हैं तो व्यवस्था में सुधार के संभावनाएं प्रबल हुई है जो कार्य रूप में परिणत हो रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close