gtag('config', 'UA-178504858-1'); लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, निराश्रित गौआश्रम में हड़कंप - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर, निराश्रित गौआश्रम में हड़कंप

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

  • अवारा पशुओं की सुरक्षा में बनाया गया गोआश्रम देखरेख के अभाव में बना अवारा।

बभनी। खंड विकास कार्यालय से महज महज दो सौ मीटर की दूरी पर निराश्रित गोआश्रम बनाया गया है जिससे ये छुटे हुए जानवर किसी की फसलों को नुकसान न पहुंचा सकें। जब लोगों के द्वारा किसी भी विकास कार्य की कोई शिकायत की जाती है तो अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई करते हैं वहीं जब इनके सामने की कमी उजागर होने लगती है तो मामले को नजरंदाज करने में लगे होते हैं‌। बताते चलें कि अवारा पशुओं के ठहरने के लिए लाखों की लागत से लगभग दो सौ मीटर के जगह में निराश्रित गो आश्रम बनाया गया था पशुओं को पानी पीने के लिए एक छोटा तालाब बनाया गया है लेकिन वो तालाब भी आज खुद पानी के अभाव में निराशा जता रहा है।

डेंटिंग पेंटिंग कर सरकार के मंशा के अनुरूप गौशाला बनाया गया था जो आज किसी के देखरेख के अभाव में खंडहर में तब्दील हो चुका है और लाखों रुपए का समर्सेबल पानी की टंकी और सोलर पैनल गायब हो चुका है जिस बात की सुध लेने के लिए खंड विकास अधिकारी कभी अपने बगल में भी नहीं जाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो यदि देखरेख के लिए किसी व्यक्ति की नियुक्ति कर दी जाती तो लोगों को अवारा पशुओं से फसलों की हो रही छति से लोगों को निजात मिल जाता और सरकारी धन का सदुपयोग भी होता।

  • छ:माह पहले असनहर गांव के समर्सेबल व पानी टंकी का नहीं चला पता।

विकास खंड के असनहर गांव में लगभग छः महीने पहले शिव मंदिर से समर्सेबल व पानी की टंकी गायब हो चुकी थी जिसका भी कोई पता नहीं चल सका अबतक वहां न समर्सेबल लग पाया और न ही पानी की टंकी इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी मुझे यह गांव महीने भर से दिया गया है। इस मामले की जानकारी नहीं है।यदि इस प्रकार देखा जाए तो कई और ऐसे गांव हैं जहां से पानी की टंकी और समर्सेबल गायब होंगे।जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से औरनिराश्रित गोआश्रम की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले से अधिकारी बेखबर हैं।तब उन्होंने बताया कि हो सकता है शायद निकाल कर रख लिया गया होगा इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क कर जानकारी ले लीजिए।जब ग्राम विकास अधिकारी महिपाल लाकड़ा से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close