विंढमगंज के हनुमान मंदिर के प्रांगण में योग प्रशिक्षक विजय कुमार गुप्ता व सरस्वती शिशु मंदिर में ग्राम प्रधान ने मनाया योग दिवस

पप्पू यादव -विंढमगंज,सोनभद्र(सोनप्रभात)
विंढमगंज,सोनभद्र-आज योग दिवस पर इलाके के हनुमान मंदिर के प्रांगण में योग प्रशिक्षक विजय कुमार गुप्ता व सरस्वती शिशु मंदिर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता व योगाचार्य गायत्री परिवार के परिजन हुलाश राम यादव के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया योग शिविर आज सुबह हनुमान मंदिर के प्रांगण में 6:00 बजे से ही विजय कुमार गुप्ता के द्वारा प्रतिदिन आने वाले ग्रामीणों को योग करके अपने आप को निरोग बनाने की कला सिखाया गया।
विजय कुमार गुप्ता ने मौजूद ग्रामीणों से योग के दौरान बताया कि आप सभी लोग अपने जीवन को निरोग व अच्छा बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट ही योग अवश्य करें ताकि आपका शरीर सुंदर व निरोग रखें।
वहीं सरस्वती शिशु मंदिर में हुलाश राम यादव ने मौजूद लोगों को तीन प्रकार की आसन प्राणायाम करने सिखाया तथा कहा कि योग परिणाम से होने वाले लाभ पर शरीर स्वस्थ सुडौल एवं सुंदर हो जाता है।
योग व्यायाम प्राणायाम निमित्त आप सभी लोग करें ताकि आपके जीवन में किसी भी तरह की रोग अपना घर ना बना ले।
आपका शरीर निरोग रहे इस दौरान विद्यालय के पदाधिकारी आचार्य व दर्जनों ग्रामीणों के अलावा प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार तिवारी मौजूद रहे।