12 पशुओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ,दो पीकप सीज

वेदव्यास सिंह मौर्य -सोनभद्र(सोनप्रभात)
इसे भी पढ़े – पूर्व में प्रकाशित खबर
सोनभद्र -: पशु तस्करी का धंधा बेखौफ बेलगाम, प्रशासन मूकदर्शक।
सोनभद्र -पन्नूगंज पुलिस ने 12 पशुओं के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।बतादें कि पशु तस्करी का धंधा काफी अरसे से बेरोकटोक फल-फूल रहा है।करमा,रावर्टसगंज, पन्नूगंज रायपुर होते दर्जनों पीकप गाड़ियां पशुओं को लेकर बिहार जाती हैं।बिते सप्ताह सोनप्रभात में छपी खबर का संज्ञान लेकर पन्नूगंज पुलिस ने घेराबंदी कर दो पीकप पर लदे 12 पशुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कुल पांच पीकप गाड़ियां थी लेकिन तीन भाग गयी। इसमें रायपुर पुलिस ने भी घेराबंदी कर रखा था जिसके कारण दोनों गाड़ियां पकड़ी गई। जब तक लोकेशन देने वाले और लिप्त लोगों के उपर कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक पशु तस्करी बंद नहीं होगी।