मुख्य समाचार
सिंगरौली में हुआ वैक्सिनेसन का प्रोग्राम

सुरेश गुप्त ग्वालियरी-सिंगरौली(सोनप्रभात)
सिंगरौली-आज मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार जनपद सिंगरौली में भी वेक्सिनेशन को एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा वेक्सीन सेंटर को सुंदर तरीके सजाए गए है तथा जलपान व्यवस्था से लेकर कुछ सेंटर पर वाहन में वेक्सी नेशन किया जा रहा हैै।
हमारे संवाददाता द्वारा अभी एक बजे तक की कुछ तस्वीरें प्रेषित की गई है।
कुछ बोलती तस्वीरें –