gtag('config', 'UA-178504858-1'); मांगलिक कार्यक्रम में चौथी छुड़ाने आयी महिला को मगरमच्छ ने दबोचा, रेफर - सोन प्रभात लाइव
अन्यक्राइममुख्य समाचार

मांगलिक कार्यक्रम में चौथी छुड़ाने आयी महिला को मगरमच्छ ने दबोचा, रेफर

घोरावल/पी डी/सोनप्रभात

सोनभद्र:-घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बभनी में शुक्रवार को मांगलिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला को मगरमच्छ ने दबोच लिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बभनी गांव में रामबली के लड़के की शादी बुधवार को थी। गुरुवार को बहू की विदाई करा कर घर वापस आए थे। शुक्रवार को मांगलिक रस्म चौथी छुड़ाने के लिए दोपहर के वक्त गांव के कठहवा नदी के किनारे घर के लोग गए। स्नान के बाद महिलाएं बाहर निकल रही थी। उसी दौरान नदी में रहे एक मगरमच्छ ने दूल्हे की बुआ शिवकुमारी (45) पर हमला कर दिया। शिवकुमारी अपने भाई रामबली के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के कुशीहरा से आई थी। मगरमच्छ ने उनके दाहिने हाथ को चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहां हड़कंप मच गया। मनरेगा का काम लगा था। मदद के लिए लगी गुहार पर मौजूद लोगों की भीड़ उस तरफ दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने प्रयास करके मगरमच्छ के चंगुल से शिव कुमारी को छुड़ाया। किसी ने सूचना एंबुलेंस को दी। जिसकी सहायता से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए उसे रेफर कर दिया। घटना की जानकारी वन कार्यालय को भी दी गई। जानकारी होते ही वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद अस्पताल पहुंचे।
ग्रामीणों के मुताबिक तीन सप्ताह पहले भी गांव के युवक रामा आसरे के पैर को नहाने के दौरान मगरमच्छ ने जकड़ लिया था। किसी तरह से उसकी जान बच गई थी।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close