बाड़ी स्थित खनिज बैरियर में लगा भयंकर जाम, प्रशासन ने की कार्यवाही:-लगभग आधा दर्जन गाडियां हुई सीज

अनिल कुमार अग्रहरी -डाला, सोनभद्र (सोनप्रभात)
सोनभद्र डाला।चौकी क्षेत्र के बाड़ीं में लगे खनिज बैरियर पर आए दिन जाम का जहां देखने को मिलता रहता है । हमेशा की भांति रविवार व सोमवार को रात्रि में खनिज पोस्ट पर तैनात चोपन थाने से आदेशित पुलिस फोर्स डाला चौकी इंचार्ज एस के सोनकर व ओबरा तहसील के तहसीलदार सुनील कुमार यादव अपने विभागीय कर्मचारियों तथा खनिज विभाग की मौजूदगी में प्रत्येक गांडियों का एम एम 11 प्रपत्र चेक कर नियमतः छोड़ ही रहे थे कि पासरो द्वारा इसारे पाकर सुबह 6 बजे सांकेत पाते ही बालू लोड गाड़िया झुंड बना कर आना शुरू कर दी। जिसमे देख ओवरलोड गांडियों को तहसीलदार व पुलिस के उपस्थिति में कमियां पाए जाने पर आधा दर्जन के लगभग गांडियों पर सीज करने की कारवाही की गईं।
उपस्थित पुलिस फोर्स ने 10 मिनट में जाम छुड़ाते हुए बाधित आवागमन को बहाल कराया।