अपहरण तथा गुमशुदगी के 14 मामलों का हुआ निस्तारण

अनिल कुमार अग्रहरि-डाला, सोनभद्र (सोनप्रभात)
ओबरा सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव नगर कॉलोनी में रह रही एक 7 वर्षीय नाबालिक बिन्दिया पुत्री राम चंदर के रविवार की देर शाम अचानक गायब हो जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों द्वारा तत्काल मामले की सूचना स्थानीय थाने में दी गई। नाबालिक के गायब होने की सूचना लगते ही प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें जगह जगह पहुंच कर उक्त बच्ची की तलाश में जुट गई। वही नगर के दुकानदारों तथा मोहल्ले में रह रहे लोगों व अन्य राहगीरों की मदद से जानकारी कर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे के भीतर उक्त बच्ची को खैरटिया गांव से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से परिजनों सहित नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है। दूसरी ओर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 14 जून तथा 21 जून को चूड़ी गली से गायब दो लड़कियों को भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया जा चुका है। साथ ही सेक्टर 8 से बीते 7 अप्रैल को गायब हुई लड़की को बरामद किए जाने के साथ 30 मार्च को गजराज नगर तथा 6 जनवरी को रेणुका पार से गायब दो युवकों को भी प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह के नेतृत्व में बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वही अपहरण के मामले में भलुआ टोला से 2 जनवरी को गायब महिला, 8 जनवरी को आर्य समाज से गायब किशोरी तथा 24 जनवरी को पनारी टोला से गायब नाबालिक व 2 जनवरी को बैरपुर के टोला सुखड़ा से गायब 14 वर्षीय किशोरी, 14 अप्रैल को रेणुका पार के नदेहरी टोला से गायब बालिका को भी बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके अलावा रेणुका पाक से गायब एक नाबालिक लड़की के मिलने की सूचना महाराष्ट्र के सतारा जनपद में होने की बात को ध्यान में रखते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह के नेतृत्व में एसआई चंद्रभान सिंह पुलिस की टीम के साथ उक्त नाबालिक को बरामद करने गए हुए हैं। बता दें कि विगत लगभग 1 माह के भीतर नगर सहित ग्रामीण अंचलों से गुमशुदगी व अपहरण को लेकर लगभग एक दर्जन मामले ओबरा थाने में आए थे। वही प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह के नेतृत्व में सभी मामलों का निस्तारण कर दिया गया है।