मुख्य समाचार
बारह लाख के हीरोइन के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि
डाला सोनभद्र – चौकी क्षेत्र के रेक्सहवाँ में सोमवार को सुबह 10.35 के करीब मुखबिर की सुचाना पर अपने घर के पास नाले के करीब हेरोइन बेचने के फिराक में खड़ी सुनीता उर्फ प्रिया भारती पत्नी लल्लू भारती को पुलिस ने घर दबोचा। तलासी के बाद प्रिया भारती के पास से 120 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। जिसकी कीमत अंतररास्ट्रीय बाजार में 12 लाख के करीब बताया गया । टीम में चौकी इंचार्ज एसके सोनकर, एसओजी प्रभारी, श्याम बहादुर यादव, स्कॉट प्रभारी अमित तिवारी, महिला कांस्टेबल माधवी सिंह, आरक्षी पुनीत सिंह मौजूद रहे।