gtag('config', 'UA-178504858-1'); सरकार स्किल इण्डिया के सपनों को संस्था के सहयोग से हुनर को जमीन पर उतार सकती है। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारशिक्षा

सरकार स्किल इण्डिया के सपनों को संस्था के सहयोग से हुनर को जमीन पर उतार सकती है।

Story Highlights

  • With the help of the institution, the government can bring the skills of Skill India to the ground.
  • मद्य व्यशन से मुक्त करने में गृहणी सक्षम।
  • बनवासी सेवा आश्रम में नौ दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का समापन। 

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी तहसील के म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में गुरुवार को ऊषा इंटरनेशनल और शिडवी के सहयोग से आयोजित नौ दिवसीय स्वावलम्बन सिलाई प्रशिक्षण का खण्ड विकास अधिकारी पी के पांडेय ,जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ और स्टेट हेड विजय पांडेय द्वारा प्रमाण पत्र और सिलाई मशीन वितरण के साथ समापन हुआ।

मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि महिलाओ के स्वावलम्बन से आर्थिक सामाजिक और सर्वांगीण विकास होगा और परिवार समाज मे महिलाओ के प्रति सम्मान का भाव आएगा।उन्होंने कहा कि जिस घर मे महिला पढ़ी लिखी और हुनर मंद होंगी वह घर हर मायने में विकसित होगा।श्री पांडेय ने कहा कि इस क्षेत्र में एक बुरी आदत शराब पीने की है जिससे महिलाओ को ज्यादा नुकसान होता है।लेकिन जिस दिन महिलाये संकल्पित हो जाये पुरुषों से शराब छुड़वा सकती है।

मान सिंह और विजय पांडेय ने कहा कि 50 ग्राम पंचायतों में 50 मास्टर सिलाई प्रशिक्षकों द्वारा एक हज़ार महिलाओ और लड़कियों को सिलाई सिखाई जायेंगी तो इतने लोग स्वरोजगार से जुड़ेंगे। शुभा प्रेम ने नौ दिन चले प्रशिक्षण की जानकारी दी।

इस दौरान नीरा बहन द्वारा बहनों को उत्साहित करने वाला गीत तोड़ तोड़ के बंधनों को देखो बहने आती है सुनाई और लड़कियों द्वारा कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया।

मौके पर डॉ विभा,देवनाथ सिंह केवला दुबे बीना मिश्रा, नीरा ,पूजा,देवकुमारी तैयब,सलमा आदि रही।संचालन शिव सरन ने किया। सही मायने में बनवासी सेवा आश्रम स्किल इंडिया के भारत मिशन को जमीन पर उतारने का अपनी संस्था ” बनवासीय सेवा आश्रम गोविंपुर ” के दम पर जिस प्रकार से कार्य कर रही है अगर सरकार का सकारात्मक योगदान मिल जाए तो बनवासी सेवा आश्रम के निष्ठावान लोगों की बदौलत हुनरमंद रोजगार परक कौशल का विकास करके उन्नति का मार्ग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के लिए खोल सकती हैं जो वक्त की मांग भी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close