सोनभद्र -: ट्रैक्टर ट्राली से दबकर एक बच्चे की मौत, तीन घायल।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जनपद। थाना रायपुर क्षेत्र के वैनी से सरई गढ़ मार्ग पर बिजरा नाला के पास गिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली से तीन बच्चे घायल एक बच्चे की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों बच्चे वैनी से बाजार करके घर की तरफ सोह दवल जा रहे थे, पीछे से ट्रैक्टर आया और चारों को धक्का मारते दबाते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें कर्ण पुत्र गोविंद उम्र करीब 12 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । तीनों बच्चों को वैनी सीएससी पर लाया गया जिसमें अंगद पुत्र विजय पासवान उम्र करीब 10 वर्ष का पैर फैक्चर हो गया है। निरंजन पुत्र विजय पासवान उम्र करीब 14 वर्ष घायल है तथा अर्जुन पुत्र सोहन उम्र करीब 8 वर्ष को भी हल्की चोट आई है।
सूचना पर रायपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है ,घटना करीब 5:45 बजे की है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर खड़ा करके भाग गया है। ट्रैक्टर दूबेपुर के किसी बिल्डिंग मेटेरियल का बताया जा रहा है।