सरकार की महत्वपूर्ण पहल — कोविड-19 आर टी पी सी आर लैब का जिला मुख्यालय पर उद्घाटन, मुख्य अतिथि अपना दल एस सांसद पकौड़ी लाल, विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक गणों के सानिध्य में हुआ आजl

दुद्धी – सोनभद्र
जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
- 👉 विशिष्ट अतिथि बतौर माननीय लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ,माननीय सदर विधायक भूपेश चौबे, माननीय विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड, माननीय विधायक घोरावल अनिल मौर्य नें बताया सरकार का बड़ा कदम।
- 👉 वैश्विक महामारी की रोकथाम में अब जाँच के लिए नहीं जाना होगा वाराणसी।
रावर्ट्सगंज -जनपद सोनभद्र में आज आर टी पी सी आर लैब का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद अपना दल यस पकौड़ी लाल कोल, विशिष्ट अतिथि माननीय लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो जी, माननीय विधायक भूपेश चौबे, माननीय विधायक संजीव गोंड तथा जिलाधिकारी सोनभद्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र नेम सिंह आदि लोगों प्रयास रंग लाया।
इस मौके पर जिला चिकित्सालय केंद्र पर जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहीं, जिसमें कोरोना टेस्ट कराने हेतु बनारस जाने की जरूरत नहीं नहीं पड़ेगी अब सोनभद्र में ही कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट हो जाएगा l
सरकार के इस बड़े कदम को लेकर माननीय सांसद पकौड़ी लाल कोल माननीय लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने कहां की वैश्विक महामारी में जनधन की हानि की रोकथाम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है,l