मनमाना विद्युत कटौती से व्यथित लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने जिला अधिकारी को लिखा पत्र

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
- 👉एक हफ्ते से विधायक का पैतृक निवास गांव गडदड़वा अंधेरे में
- 👉विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से पूछे जाने पर विधायक को तकनीकी समस्या बताकर पल्ला झाड़ा जाता है
- 👉गैर जिम्मेदार निरंकुश लापरवाह विद्युत कर्मियों को हटाए जाने और विद्युत व्यवस्था में सुधार संबंधित जिलाधिकारी को पत्र विधायक द्वारा लिखा है
दुद्धी,सोनभद्र।विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने पत्रांक संख्या 1732 दिनांक 22 जून 2021 को जिला अधिकारी सोनभद्र को पत्र द्वारा विद्युत विभाग के द्वारा मनमाना कटौती की व्यथा को व्यक्त करते हुए कहा हैं कि मनमाना विद्युत कटौती एक-एक हफ्ते हल्की फुल्की बरसात पर कटौती की जा रही है विद्युत विभाग से इस संदर्भ में जब पूछा जाता है तो तकनीकी समस्या बताकर संबंधित अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं, विधानसभा क्षेत्र दुद्धी में जनता को हफ्तों से बिजली की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है जिससे जनाक्रोश जनता में व्याप्त है, कार्य में लापरवाही बरतने वाले गैर जिम्मेदार निरंकुश विद्युत कर्मी को हटाए जाने और मनमाना विद्युत कटौती से जनता को निजात दिलाए जाने की कड़ा पत्र जनप्रतिनिधि लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने लिखा है l विद्युत कटौती से त्रस्त जनता द्वारा जनाक्रोश को लेकर मारपीट तक की नौबत हैं जिससे जनाक्रोश भड़क सकता है जिसे जनहित में रोका जाना आवश्यक होगा l